वानी

Add To collaction

बहुत भोले हैं आप ससुर सा

आर्यन चैप्टर 24

                 
अब तक आपने पढ़ा आर्यन जीनी को सबसे बचा लेता है और लेकर हवेली आ जाता है वही रणधीर को भी हवेली ले आता है जीनी का डर खत्म करने ले लिए आर्यन उसे किस करता है हवेली आने पर नील बताता है की ये हवेली बहुत रहस्य से भरी है आर्यन हवेली की तलाशी लेने के लिए रणधीर की तरफ बढ़ जाता है 

*************************

अब आगे 

आर्यन उस कमरे में आता है जहां रणधीर को रखा गया था , ये कमरा एक हॉल जितना बड़ा था 
दीवारों पर हथियार जैसे चाबुक, गन, तलवार आदि रखे हुए थे 
आर्यन उस कमरे को बहुत ध्यान से देखता है फिर रणधीर को देखता है,जिसे कुर्सी से बांधा गया था

उसका मुंह भी बांधा हुआ था , जिसके कारण वो बोल नहीं पा रहा था, आर्यन उसके पास जाता है और उसका मुंह खोल देता है , और एक तिरछी मुस्कान के साथ कहता है 
"क्या हुआ ससुर सा ? दामाद से मिलकर खुशी नहीं हुई"

रणधीर उसे घूरते हुए कहता है " क्या बकवास कर रहे हो , तुम आरव नहीं आर्यन खन्ना"

तभी आर्यन उसकी बात काट चीखते हुए कहता है "हां नहीं हूं मैं आरव, मैं आर्यन खन्ना हूं, वो आर्यन खन्ना जो कमजोर 15 साल का बच्चा नहीं है , वो आर्यन खन्ना जो सच और झूठ नहीं समझ पाता"

आर्यन कुछ देर खामोशी से रणधीर को देखता है, फिर उसके सामने कुर्सी पर बैठ जाता है

रणधीर आर्यन को घूरते हुए कहता है "तू गलत आदमी से उलझ रहा है लड़के, अभी भी वक्त है चला जा यहां से वरना उस लड़की के साथ तू भी मारा जायेगा"

आर्यन उसकी बात सुन हसने लगता है और फिर उसे घूरते हुए कहता है " आप जिसे मारने की बात कर रहे हो ना, उसके लिए तो मैं सारी दुनिया को मार दूं और वो कहे तो खुद को भी खतम कर सकता हूं, लेकिन वो क्या है ना ससुर सा वो छोटी सी थी तब भी दुनिया में सबसे ज्यादा मेरे साथ ही रहती थी, आज तो वो जवान है"

आर्यन खड़ा होता है और खिड़की के पास खड़ा हो जाता है और बाहर देखते हुए कहता है "आपको क्या लगा ससुर सा आप उसे उठा लायेंगे और मैं खड़ा तमाशा देखूंगा, बड़े भोले हैं आप , खन्ना कंपनी से आप मेरी बीवी को ही उठा लाए, और मैं लाने दूंगा"

आर्यन एक गहरी सांस छोड़ता है फिर कहता है "जब तुम्हारा वो आदमी मेरी ही कंपनी में प्लैनिंग कर रहा था मैं जानता था लेकिन फिर भी मैंने उसे करने दिया , आपको क्या लगा वॉचमैन से गलती हुई है , नहीं ससुर सा उसे मैंने कहा था की आपके आदमी को वहां से जाने दे, अब तक वो हुआ जो आप चाहते थे , लेकिन अब वो होगा जो मैं चाहता हूं"

आर्यन अपना फोन रणधीर की तरफ बढ़ा देता है, उसमे एक वीडियो चल रहा था उसमें जिस आदमी ने जीनी को उठाया था उसको कुछ लोग बहुत बुरी तरह मार रहे थे, उसके हाथों को तोड़ दिया था जगह जगह से शरीर को काटा गया था,लेकिन वो अभी भी जिंदा तड़प रहा था 

वो वीडियो देख रणधीर की रूह कांप जाती है, लेकिन फिर भी रणधीर अपनी अकड़ में कहता है "तु आग से"

आर्यन उसकी बात काटते हुए कहता है "आर्यन की मोहब्बत आग है , और तुम आग से खेल रहे हो ससुर सा"

रणधीर उसे घूरते हुए कहता है "तुम आर्यन हो , और जीनी की शादी आरव खन्ना से हुई थी , कैसे साबित करोगे की तुम्ही उसके पति हो"

आर्यन तिरछी मुस्कान के साथ कहता है "मुझे तुम्हारी इस रियासत की जरूरत नही है ससुर सा, लेकिन ये रियासत जिन की है , और क्या कहा आपने ,की मुझे साबित करना होगा, तो उसकी क्या जरूरत है,मैं जिन से दुबारा शादी करूंगा, जो करना पड़े सब करूंगा , तुम बस देखते जाओ, इतने साल मैंने पापड़ नहीं बेला है, आज आर्यन खन्ना के सामने टिकना मुश्किल है"

आर्यन रणधीर को वहां छोड़ कर चला जाता है, आर्यन जैसे ही बाहर आता है, उसे नील मिल जाता है, 
नील इस वक्त बहुत परेशान लग रहा था, आर्यन उसे तिरछी नजर से देखते हुए कहता है "तुम्हे क्या हुआ है ऐसा चेहरा क्यों बना रखा है जैसे दुनिया लूट गई हो"

आर्यन की बात सुन नील का मुंह बन जाता है लेकिन फिर भी वो ख़ुद को ठीक करता है , और आर्यन से कहता है "सर वो दरवाज़ा अगर हमने खोलने की कोशिश की तो ये हवेली खुद बिखर जायेगी , और हम इसमें दफन होकर रह जाएंगे"

आर्यन गुस्से में उसे घूरते हुए कहता है "क्या बकवास कर रहे हो"

नील थोड़ा घबराते हुए कहता है "मैं सच कह रहा हूं सर उस दरवाज़े को खोलना नामुमकिन है"

आर्यन कुछ सोचते हुए कहता है "और कोई तरीका है तो लगाओ जरूरत पड़े तो किसी से बात करो , लेकिन उस दरवाज़े को खोलो क्यों....."

तभी वहां जीनी चहकते हुए आती है और बीच में बोलती है "आपलोग किस बारे में बात कर रहे हैं" 
आर्यन और नील की नजर जब जीनी पर पड़ती है तो दोनो देखते रह जाते हैं

आखिर देखे भी क्यों नही जीनी लग ही इतनी प्यारी रही थी , लाल रंग के लहंगा चुन्नी में वो बेहद खूबसूरत लग रही थी 
उसपर से मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र उसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था,

आर्यन की नजर अचानक नील पर पड़ती है जो जीनी को घूर रहा था, उसे जीनी को घूरते देख आर्यन एक दम से जीनी के आगे खड़ा हो जाता है 

नील इसके लिए तैयार नहीं , आर्यन को यूं अचानक देख नील दो कदम पीछे हो जाता है

आर्यन उसे घूरते हुए कहता है "अपनी हद में रहो , वरना मुझे गुस्सा आया तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा"

इतना कह आर्यन जीनी का हाथ पकड़ता है और जीनी को ऊपर कमरे में ले जाता है , और कमरे का दरवाजा बंद कर देता है 

उसे दरवाजा बंद करते देख जीनी थोड़ा घबरा जाती है, आर्यन उसकी तरफ बढ़ते हुए  अपनी शर्ट के बटन खोलने लगता है.....


क्या करेगा आर्यन रणधीर के साथ? क्या राज है दरवाज़े के पीछे ? क्या ये रात आर्यन और जीनी के मिलन की रात होगी? क्या रणधीर इतनी आसानी से हार मान लेगा?

जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी कहानी आर्यन इश्क की अनोखी दास्तान मिलते हैं अपने चैप्टर तब तक के लिए टाटा टाटा

         वानी

   15
2 Comments

Alok singh

22-May-2023 06:57 PM

Very nice

Reply

Abhinav ji

20-May-2023 08:58 AM

Very nice 👍

Reply